कोई ऐसा दिन नहीं
नहीं होता, जब मजदूरों की घर
पहुंचने से पहले ही मौत न होती हो!
--------
ट्रेन, ट्रक, बस, टेम्पो ये सब
इनसे मौत जल्दी
आती है आजकल
जूता, चप्पल, कपड़े तन पर
घर जाने के लिए
नहीं मिलते
मरने के बाद पास
आते हैं आजकल
रोटी, साग और अंगोछा तन
पर
घर जाने के लिए
नहीं मिलते
पटरी पर गिर जाते
हैं आजकल
लाठी, डंडा, सहारा कंधे का
घर जाने के लिए
नहीं मिलते
पुलिस के डंडे
मिलते हैं आजकल
#प्रभात
Prabhat

बहुत सही,
ReplyDeleteआजकल के हालात को बयान करती सार्थक रचना।