Tuesday 21 February 2017

विहान

यूँ ठहर गया है चाँद जैसे झिलमिल सा संसार जैसे 
खुशबूं का अहसास जैसे पावन हरिद्वार जैसे
महलों का जीवन है, सोने में लिपटा हुआ है
सब कुछ मिला हुआ है, जीवन खिला हुआ है
फिर अँधेरा क्यों है, बदली है आसमान में जैसे
सूरज नहीं तो सवेरा कैसे, चिड़ियों का बसेरा कैसे
शायद बदला है इंसान जैसे, प्रेम और प्रमाण जैसे
रामायण में श्रीराम जैसे, सीता का अपमान जैसे
अभिमन्यु है मैदान में जैसे, छूट गया सब साथ कैसे
सूख गया है तालाब जैसे, व्याकुल है शैवाल जैसे
होता वही आया है, लिखे गए जो विधान जैसे
मन चंचल है अब भी, थोड़ा तो समझ लो छुईमुई 
जागृत होगा पुनः रोम रोम, होगा जीवन प्रेम मयी
तिमिर छटा होगा वैसे, होगा विहान हृदय में जैसे

-प्रभात

Sunday 19 February 2017

अंतिम ख़त

प्रिय रागिनी,
खतों के इस सिलसिले में मैंने अभी तक सैकड़ों ख़त लगभग तुमको लिख लिए है...कुछ को तुमसे छिपाया है कुछ को सबसे छिपाया है....मतलब तुमसे छिपाया तो इसका मतलब खुद से छिपाया...लगता है मैं तुमसे प्यार करता हूँ...अब तुम्हें तो यकीन हो गया होगा....लेकिन मुझे लगता है इस बार रागिनी तुम पत्थर नहीं मैं पत्थर हूँ”....क्योंकि तुम प्यार करती हो और मैं शिला बनकर तुम जैसे पवित्र नदी का मार्ग बंद कर देता हूँ...मैंने इसलिए ख़त लिखा की हर आशिकी की कहानी में प्रेमिका कुछ यादें अक्सर छोड़ जाती है...तुमने भी छोड़ दिया है भौतिक और नैसर्गिक दोनों ही बातों में....यादें मगर किसकी.....कुछ गुलाब के फूल की तो उसकी कुछ खुशबूं भी....कुछ गीत.....कुछ चंचल मन में थिरकती जिस्म का कोई इक हिस्सा और उस पर मधुर सौन्दर्य का एहसास कराती सूरत पर हंसी की वो गहराई, जिससे मैं ही शर्मा गया था...कुछ पल के लिए.

लिबास पर महक अब भी बरकरार है तुम्हारी साँसों की. तकिया बनकर संभाला तो मैंने ही था.....उन यादों का क्या, उन एहसासों की जो मेरे साथ २४ घंटे प्रतिध्वनि के साथ मुझसे बाते करवाते है .... क्या उनकी हत्या कर दूँ ...नहीं न....
तुम्हें .....याद है न तुम्हारे दांतों की कहानी ...अब मुझे तो याद नहीं...अक्सर बतियाते रहते है सुबह सुबह मेरे और तुम्हारे टूथब्रश इक साथ ही..पता नहीं क्या कहते है ...शायद यही कि तुम मुझे छुपा क्यों नहीं देते....मेरे और तुम्हारे बीच झगड़ा हो गया है उन्हें भी मालूम है.....इन सबके बावजूद कुछ न कुछ पता नहीं क्यों दिन रात तुम्हारी याद दिलाते है....शिला बनने के बाद भी मैं टूटना चाहता हूँ और मिट्टी में मिल जाना चाहता हूँ ...ताकि इश्क में दूरियों का प्रेम न तो अहसास करा सके.... न पास आ सके और न ही दूर जा सके .....न ही कभी मिल सके और न ही कभी बिछुड़ सके.....हाँ मैं टूट जाऊँगा जल्द ही देखना ये है कि मुझे तोड़ने के लिए अब किस ताकत का इस्तेमाल होगा और कौन करेगा.....सबसे पहले तुम या और मैं खुद ही......

चिंता मत करों रागिनी....तुम्हारे लिए इस वर्ष का आख़िरी ख़त शायद यही है.....इसके बाद बसंत ऋतु खत्म और उसी के साथ ये प्यार भरा ख़त भी लिखना बंद हो जाएगा....माफ़ करना मुझे परन्तु लोगों की इच्छा ही यही है....प्यार और इजहार करने का समय तो होना ही चाहिए.
तुम्हारा 
प्रभात
(तस्वीर गूगल से साभार)

Friday 17 February 2017

वो अजब रात

वो अजब रात याद आते रहे

शब्द बुनते रहे यूँ सुनाते रहे
बात होती रही तुम पास आते रहे
फोन कट गया लगा फोन आते रहे
वो अजब रात ...
प्यार में गले लगते लगाते रहे
नींद को तुमसे बाँट लेते रहे
बात होने के बाद राह तकते रहे
वो अजब रात...
हुई बातें सोंचकर मुस्कुराते रहे
इश्क़ में तुमसे जुड़े जाते रहें
दोस्त कहकर फिर रुलाते रहे
वो अजब रात...
-प्रभात
(20/01/17)
तस्वीर गूगल साभार

अहसास

पुलिया के पास से गुजरती उस रेल को मैंने एक दिन देखा तो था..उसी रेल के एक डब्बे की तरह तुम दौड़ती हुयी बेहद करीब पहुंच गई थी नहीं पता था...इतनी जल्दी तुम आकर मुझे गले लगा लोगी। पास में बहते हुए नदी की धारा के तीव्र वेग के साथ मेरे रूह को छूती हुई सरयू का पानी शायद तुम्हारे अहसांसों में लिपटी हुयी थी। सरसों के लहलहाते खेतों में दूर तलक एक सन्नाटा पसरा हुआ था...सूरज भी डूब रहा था....इस डूबते सूरज को देखकर तनिक एहसास तो हुआ कहीं हो न हो मेरे अंदर का प्रभात भी काफी कम समय में निराश हो गया था...
कहाँ पता था कि दौड़ती रेल की पटरियों पर मेरा और तुम्हारा इस तरह आकर स्नेह से मिलना शायद जिंदगी की पटकथा का ऐतिहासिक क्षण होगा। थोड़ी देर में अँधेरा जब अपना असर दिखाने लगा था...तो हमें डर तो लगा, लेकिन कुछ जगमगाते जुगनुओं के प्रकाश में मुझे यह एहसास हो गया था कि प्रभात अपना असर जल्द ही उसी जगह पर आलोकित सूरज के साथ ही दिखाने लग जाएगा...आ जाओ रागिनी हम एक दूसरे को इस अन्धकार में भी देख लेंगे...हाथों से छुए बगैर केवल सुनकर तुम्हारे दिल की धड़कन और रेल की पटरी पर आवाज।


-प्रभात 

रागिनी है कौन ?

फेसबुकहा दोस्तों, आज आपको फिर एक पोस्ट रागिनी के नाम की पढ़ा रहा हूँ। ताकि ये समझने का सिलसिला चलता रहे कि आखिर रागिनी है कौन ?
प्रिय रागिनी,
आजकल हर घर में आशिकों की जमात उभर आयी है, जैसे अपने गाँव के बीच खुदे सरोवर में जलकुंभी उग आते है। नहीं पता था कि हम यानि मैं और तुम ही इस विद्यार्थी जीवन में सच्चे और अच्छे भारतीय कपल है। तुम्हे याद है रागिनी जब हम मिले थे तो बस मुस्कुरा दिए थे, लगा था कि कोई गुलाब खिल गया हो। तुम थोड़े से खिले और ऐसा लगा कि किसी ने महकते गुलाब की कली से आ रही खुशबूं को मेरे अंतर्मन में घुसा दिया हो। जब भी अपनी मुस्कराहट लबों पर बिखेरती तो साँसे हवाओं की तरह चलने लगती और मेरे दिल के आँगन में साँसों की प्यारी खुशबूं मेरा दिल जीतने लगती। तुम्हें क्या ऐसा नहीं लगा था...क्यों, नहीं लगेगा। कहोगी ही..... पागल ।

रागिनी मुझे लगा था तुम्हारे हर शब्द तुम्हारे अपने है लेकिन नहीं पता था कि आशिकी के शब्द तो तुम्हारे और मेरे ही नहीं है ये तो किसी आशिक़ के कॉपीराईट के अंतर्गत भी नहीं आता...आता है क्या। नहीं न!!! क्योंकि आशिकी में अक्सर अल्फाज एक जैसे ही हो जाते है। तुम्हें पता है जब हमारे प्यार का सिलसिला चल रहा था तो तुम्हारे हर एक शब्द मेरे हृदय को जीतते जा रहे थे। मुझे तुम्हारी गालियां भी तुम्हारे मुखड़े की पवित्रता को बताते हुए मुझसे कह रही थी कि तुम ही मेरे डार्लिंग हो। तुम्हारे शब्द लगते थे कि अभी खुद की फैक्ट्री से बन कर आये हो....है भी तो ऐसा नही है, तो याद करो कि प्रिये तुमने क्या कहा था जब मैंने कहा था कि "गुड नाईट" तो तुमने कहा था "गो टू हेल".....जब मैंने कहा "क्या?" तुमने कहा "कुछ नहीं"....जब मैंने कहा "बहुत बोलती हो" तो तुमने कहा "गोबर खा लो"....मैंने कहा "लव यू" तो तुमने कहा "हेट यू टू"...मैंने कहा "चलो बाय"...तुमने कहा 'रुको पागल'। मैंने कहा "क्या करें" तुमने कहा कि "नाच लो"..ये शब्द प्यार के नहीं है लेकिन ...ये शब्द आशिकी के है....
ये शब्द शायद केवल आशिक के है लेकिन मामला पूरा का पूरा द्विपक्षीय का मालूम पड़ता है। लेकिन विश्वास मानों रागिनी तुम बहुत अच्छी थे और हो और रहोगे। इन शब्दों की कॉपी राईट मेरे और तुम्हारे अलावा किसी के पास नहीं है।
रागिनी कई बार ऐसा होता है कि तुम सिसकती नजर आ रही होती हो, मेरे सपनों में। किसी कम्बल के अंदर मुंह छुपा कर मुझे याद कर रही होती हो लेकिन मुझसे किसी कारणवश मिल नहीं पाती । अचानक आंटी आती है और कहती है रागिनी...खाना खा लो। आओ जल्दी...आओ जल्दी...ऐसे ऐसे करके 5 बार आंटी ने बुलाया और तुमने कुछ कहा नहीं। उन्हें लगा कि रागिनी बिटिया सो रही है लेकिन तुम भी न....सो तो रहे ही न थे....नम आँखों को थोड़ा ममता की आहट के डर से सुखाकर आंख मलते हुए रसोई में पहुंचकर शनैः शनैः दबी आवाज में बोलती है मम्मी आज कम खाऊँगी नींद आ गयी थी, सर दर्द हो रहा था। खाते खाते अचानक ही मम्मी पूछती है बेटा रोटी दूँ? रागिनी तुम कहती नहीं हो...और फिर माँ पुकारती है....कुछ कहती नहीं हो। पता है रागिनी तुम मेरे ख्यालों में थोड़ी बहुत मुस्कुरा रही थी और भूल गयी थी कि तुम अपने मम्मी के सामने बैठी हुई थी । रागिनी ऐसा करने के बाद भी तुम न!!....सुधरी नहीं।
आशिकी में तुम और हम नहीं है, पूरी दुनिया है इसलिए थोड़ा विमर्श का मुद्दा सामने है। रागिनी बड़ी शिद्दत और इबादत से रिश्ते बनते है लेकिन एक बात है शब्द हमारे नहीं होते लेकिन आशिकी में सारे शब्द हमारे ही होते है।

तुम्हारा
प्रभात
तस्वीर गूगल साभार

फेसबुक से

राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक मुद्दों को लें; सामुदायिक, पारिवारिक, व्यक्तिगत मामले हो.......सब मुद्दे बंद कमरे में, आपसी बातचीत, ऐतिहासिक प्यार और सहमति से निपटाये जाते है। लेकिन आजकल सुलझाना कोई चाहता ही नहीं इसलिए सभी मामले पारदर्शिता के साथ, पब्लिक प्लेसेज पर, भाषणबाजी से, हो हल्ला से, व्हाट्सएप पर एडिटिंग फोटो भेजकर और चैट वादी परंपरा से, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पूरे समाज को सम्मलित करके दूर किये जाते है....इसलिए क्योंकि उलझाया जाना एक ऐसी स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसमें इंसान उलझ उलझ कर अपने निर्णय प्रक्रिया का आत्महत्या कर लेता है...और वह ऊपर से अपने आपको बेहद खुश और चतुर इंसान समझने लगता है।
 *************************
कुछ सवाल नहीं पूछना चाहता।
आजकल सवालें हत्या करवाती है
शरीर की,
आत्मा की,
संबंधों की,
खुशी के कारणों की....

**************************
खोलकर चली गयी बंद आंसू के दरवाजे, छलकने पर "उसकी" कोई रुकावट नहीं।
बंद करके आँखे अब वो निकल गयी दूर कहीं, उसको मुझसे ही कोई शिकायत नही।
************************** 


तड़प रहा हूँ तुमसे प्यारे, प्यार किया तो भी हारे
गुलशन हो या आँगन दिल की, दिल ही है दीवारें...

-प्रभात 

Sunday 12 February 2017

आओ 'खो' जाएँ 'रागिनी'

 आओ 'खो' जाएँ 'रागिनी'


अक्सर उल्फ़त में खो जाने का मन करता है। कभी आसमान में उमड़ते घुमड़ते बादल के बीच, तो वहीं कभी बैठे- बैठे अपने आप को थोड़ी देर के लिए सागर के हिलोरों के बीच ले जाकर ।
उल्फ़त में 'खोना'एक ऐसा रोमांचक शब्द है जिसकी कल्पना कर भर लीजिये, आपकी साँसे जोर-जोर से चलने लगेगी। ख्याल और या यूँ कह लीजिये यादें 'रूह' के किसी एक कोने में उमड़ने घुमड़ने लगेगी। जब रूह तक बात पहुँचती है तो जिस्म तक शून्य हो जाता है। लगता नहीं कभी इतना बेहतर ध्यान हो पायेगा। आँखे देखती नहीं अब, ह अब अहसांसों के आंसू को भी 'खो' देना चाहती है। शायद इसलिए ही क्योंकि खोना अपने आपमें जिंदगी के सुनहरे स्वपनों की एक नयी फसल उगाती है। पुतलियों को सींचती है। इतना ही नहीं अब तो थकावट में अक्सर आँखे कुछ देखना नहीं चाहती शायद वह अब अगर कुछ और खो दें तो आत्मा अपने वश में नहीं रह पायेगी।
इसलिए कहता हूँ जब भी 'खोना' हो । तो इसका मेल चाहे किसी से भी हो, एहसास एक जैसे होते है। खोना का अर्थ त्यागना, किसी अपने को खो देना, किसी की यादों में खो जाना या किसी भी प्रकार से अन्य सन्दर्भ में प्रयोग करके देखिये। आप खोइए जरूर तभी जिंदगी का पहिया घूम पायेगा और आप आगे बढ़ पाएंगे।
- प्रभात

Wednesday 1 February 2017

क्या यही प्यार है?

प्यार पर लिखी कुछ वास्तविक बातें। शायद आपको भी अच्छा लगे। तो सुनिये ज़रूर और प्रतिक्रिया भी देते जाइएगा।
https://www.facebook.com/images/emoji.php/v7/f8/1/16/1f341.png
🍁https://www.facebook.com/images/emoji.php/v7/f71/1/16/1f339.png🌹https://www.facebook.com/images/emoji.php/v7/f71/1/16/1f339.png🌹https://www.facebook.com/images/emoji.php/v7/f71/1/16/1f339.png🌹https://www.facebook.com/images/emoji.php/v7/f8/1/16/1f341.png🍁
प्यार की एक हकीकत तुम भी जानते हो मैं भी
वो यह
कि मैं और तुम यानि की हम, दूसरा कोई नहीं
आखिर प्यार तो हमें ही हुआ है। दूसरा क्या जाने हमारी कहानी
तुम मुझे दुनिया की हर चीज़ में सबसे निपुण अपना प्रिय समझती हो, तुम्हारे लिये मैं ही सबसे योग्य हूँ शहंशाह
और मैं तुम्हे दुनिया की सबसे खूबसूरत बेगम समझता हूँ
इस प्यार की लड़ाई में कभी तुम शब्द देते हो
तो कभी मैं 
बस यहीं न हम एक दूसरे को सँभालते है और आगे बढ़ते है
फिर किसी दूसरे की क्या परवाह की वो कहे शाबाश या फिर कायर
हम सबसे जीत लेते है, जब तुम या मैं केवल देखकर मुस्कुरा लेते है।
प्यार में समर्पण भी कितनी अच्छी चीज़ है
मैं मर रहा होता हूँ तो तुम्हें ही याद करता हूँ
माँ बाप को भी याद करता हूँ लेकिन तुम्हारे बाद
मैं सोंचता हूँ कभी अगर सुनोगे कि मैं अब इस संसार में नहीं रहा 
तो तुम पर क्या बीतेगी...
तुम रह नहीं पाओगी मेरे बिना।
वही प्यार देखना चाहता हूँ शायद।
लेकिन मैं मरना नहीं चाहता और न ही तड़पाना चाहता हूँ
तुम्हें।
प्यार में जहाँ भी जाता हूँ जिधर भी जाता हूँ
बस तुम ही तुम नजर आते हो
इसलिए कि प्यार है ये, डर लगता है तुम्हे खोने का 
हर समय तुम्हारी हर इक बात जुबान पर होती है।
बहुत संभाल कर जुबां संभालता हूँ, नहीं तो लड़खड़ाकर गलती से अगर किसी और के सामने गिर गयी तो 
दुनिया का सबसे बड़ा पागल आदमी का खिताब जीत जाऊँगा
और मैं दुनिया के लिए नहीं कुछ जीतना चाहता
केवल चाहत तुम्हारे लिए ही सब कुछ जीतना चाहता हूँ
हर वक्त जब मेरे साथ हो, बातें भी हो ही जाती है
तो फिर ये नासमझ, पागुल करता चंचल मन बार बार हर पुरानी
यादों का रिकैप क्यों चलाती है
कुछ अनहोनी हो जाती है किसी को भी या मुझे भी
तब भी मैं जागता नहीं तुम्हारे ख्यालों में ही खोया रहता हूँ
क्या यही प्यार है? हाँ तुम भी जानते हो? लेकिन कब कहोगे?
@प्रभात