Showing posts with label तुम ही निरंतर साथ थे. Show all posts
Showing posts with label तुम ही निरंतर साथ थे. Show all posts

Thursday, 28 April 2016

तुम ही निरंतर साथ थे

कह गये क्योंकि शब्दों की कमीं न थी तुम्हारे पास
कभी मुसकरा दिए व कुछ याद छोड़ गये मेरे पास   
-GOOGLE
तुम्हारे लिए शब्द कम हो गये मेरे शब्दकोष में
तुमने अपनत्व का अहसास करा दिया शब्दों में
मेरे लिए मुमकिन था कुछ कह पाना तुमसे
वह क्षण शून्य था पर मुझे उम्मीद था तुमसे
कुछ मज़ाक का अंदाज़, कुछ शरारत
कुछ रिश्तों का जुड़ाव , कुछ स्मृतियाँ
और बहुत कुछ तुम्हे मुझसे भी
इसलिए तुम कहीं रुके और मैं चल दिया
अंततः तुम कभी चले और मैं रुक गया
एक प्रकाश की खोज में, थोड़े उत्साह से
तनिक भर खुशी के लिए, थोड़े विश्वास से  
और वो सब जो मुझे उम्मीद था केवल तुम से
क्योंकि तुम्हारा अंदाज़ मेरे जीवन का अहसास था
यह अहसास जो ज़िन्दगी के उन क्षणों के लिए था
जब मेरे लिए उन दिनों उतार चढ़ाव के दिन थे
दिन प्रतिदिन की हलचल के ख़बरों के दिन थे
मेरे लिए शोक के दिन थे तो कभी उदास के थे
इन सबके बावजूद तुम और तुम ही निरंतर साथ थे
मेरी ‘चुप्पी’ के बावजूद तुम हर पल ख्वाबों के साथ थे
और तभी मैं उबरा और निकाल पाया अपने बीते दिन
बिना किसी झुकाव के, बिना किसी रुकावट के
झुका भी तो तुमसे ही, रुका भी तो तुम्हारे लिए
देखता रहा, इंतज़ार करता रहा हर उस मिलन की
और तुम ने अपनी ज़िन्दगी के उन पलों को मिलाया
मुझसे कुछ अपने आप से भी मेरे लिए
इन सबके लिए और भविष्य के लिए भी
साभार, शुक्रिया तहे दिल से बारम्बार  
-प्रभात