निर्दोष
चीखती आवाज भी आज दब रही है
अंगरेजी अँधे कानूनों से जनता चुप रही है
आज जो भी मैं बोलता हूँ मेरा कुछ नहीं है
पैसा से लेकर ईमान भी मेरा कुछ नहीं है
आते जो भी फैसले है प्रेम से नहीं आते है
फांसी भी किसी निर्दोष को मिल जाते है
देश की न्याय व्यवस्था को ललकारता हूँ
भ्रष्टाचार पर बैठे न्याय को ललकारता हूँ
लाल फीताशाही बनी फाईलों को झाड़ता हूँ
ऊपर की कमाई देकर फैसला मिल जाता है
नेताओं और प्रधानों को जमीन मिल जाता है
गरीबों को लूट कर बन गये प्रधान है
दुनिया भर में ईमान के यही गवाह है
काम नहीं हो रहा तो पैसा चल गया है
काम नहीं हो रहा तो नेता मिल गया है
बेकसूरों पर इल्जाम तो पैसा ही यही लगाते है
पुलिस की बहादुरी भी यहीं दिख जाते है
न्याय के अदालत में फैसला जो आता है
बिना रोकड़ दिए कहा मिल पाता है
विवेचना कर रही पुलिस कितनी गुनाहगार है
एक सही रिपोर्ट देने पर भी मालामाल है
गलत रिपोर्ट लिखने में अदालत भी भागीदार है
पैसों से जमानत और जमानत ही जमींदार है
भूख के लिए कारावास की सजा है
गरीबी के लिए वनवास की सजा है
बेसहारे के लिए पेनाल्टी मिलेंगे औरत को
जमीं जायदाद बच्चे सब मिलेंगे औरत को
दहेज़ के नाम पर क़ानून ऐसा चाहिए
रेप के नाम पर क़ानून ऐसा चाहिए
भूख के लिए कानून ऐसा चाहिए
गरीबी के लिए कानून ऐसा चाहिए
जहाँ दण्डित हो केवल असली गुनाहगार
न छीने कोई निर्दोष आदमी से उसका प्यार
जीवन में हो उसके सदाबहार,रहे खुशियाँ अपार
इसलिए चाहता हूँ मैं देश के क़ानून में सुधार
इसके लिए जल्द ही सुधार होना चहिये
सजा के परिणाम पर विचार होना चाहिए
राष्ट्रपति से लेकर कलेक्टर तक को अहसास हो
जब कोई काण्ड हो उसमें भ्रष्टाचार में लगाम हो
अपराधी को फांसी तक का प्रावधान हो
भ्रष्टाचारी विवेचक, पुलिस, जज सब अपराधी हो
यदि उनसे कोई अन्याय सह रहा और वे भागी हो
देखिएगा एक दिन सारा विश्व दुहाई देगा
प्यारे भारत को सम्मान से बधाई देगा
भगत, आजाद, सुभाष के सपनों का भारत होगा
तभी अम्बेडकर, गांधी, बुद्ध दर्शन का मतलब
होगा
-प्रभात
Heart touching
ReplyDeletethank you so much!
Delete