ये दुनिया अगर कह भी दे कुछ
तो मालूम नहीं वो कितना सच है
वो दरिया नहीं वहां बस रेत है
ख्याल आये तो कुछ लिख दूँ तुम्हे
कैसे! जब सब यहाँ खुला पत्र है
यहाँ विचलित करता है समाज मुझे
क्योंकि तुम्हारी वजह ही सब कुछ है
ज़माने है बिगड़े शक होता है मुझपर
गली में तुम्हारे ही कई चोर है
अभी बिगड़ी है मेरी जो कुछ हालत
कसूर दुनिया का और तुम्हारा भी है
तुमने तो कुछ जुटा ली स्मर्तियाँ पर
डर तुम्हारी स्मृतियाँ खोने का है
ये दुनिया अगर कहती है कुछ तो
मालूम नहीं उसका भी कोई हित है
-प्रभात
No comments:
Post a Comment
अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!