रंग बिरंगे नज़ारे है
एहसास पुराने है
लिख रहा हूँ वही
जहाँ श्रृंगार तुम्हारे है
गूगल साभार |
उस क्षण की अनुपम
यादों के साये में
सूरज की राहों में
मुलाकात हमारे है
मगन गगन के छाँव में
शांत शाम के मनोभावों में
रुके समय की सौंदर्य गाथाएं है
देख रहा है नेत्र, रंगों को भरते
तुम्हारी कला और हमारे प्रेम की
अजब गजब ख्वाबो की
बाहों के उस मिलन की
वर्षों से इन्तजार में इस पल की
जहाँ खुशबू के मयखाने है
तुम्हारे दिल के तराने है
साँसों की गहराई के पैमाने है
तुम्हारी पहचान के मायने है
वह खूबसूरत सा एहसास जहाँ
अस्त को चला सूरज एक क्षण
हमारे स्वागत को रुके है
और यादों को कैद करने
तुमसे करीब करने
और पल प्रतिपल
तुममे ही खो जाने के लिए
यही सारे बहाने है
-प्रभात
No comments:
Post a Comment
अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!