अब भी समय है थोड़ा विचार कीजिये
थोड़ा सा प्यार कर जिन्दगी संवार लीजिये
जिन्दगी है ऐसी तूफ़ान यहाँ आते हैं
ढहने-ढहाने के विचार यहाँ आते हैं
घर के रूप रेखा से ही घर बचा लीजिये
नींव के जतन से ही मकान बना लीजिये
रिश्तों को संजोने के समय बहुत कम है
नफरत की ऊँचाइयों में दूरिया बहुत कम है
शब्दों को शब्दकोष से परख खूब लीजिये
प्रेम के परिणाम को तब आप देखिये
झगड़ों के भीड़ में प्रेम शब्द खो गया
मतलब की आड़ में सदाचार कहीं सो गया
जो कहतें है आप वो आप भी कीजिये
थोड़े से सद्व्यवहार से जग जीत लीजिये
परेशानियों में धैर्य रखना होता है
भाग जाने से बैर रखना होता है
सम्मान दीजिये और सम्मान लीजिये
व्यक्तिवाद से हटकर समूह मान लीजिये
-प्रभात
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन बंधक बनी संसद को निहारता बेबस देश में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुक्रिया!
Deleteजो कहतें है आप वो आप भी कीजिये
ReplyDeleteथोड़े से सद्व्यवहार से जग जीत लीजिये
बहुत सुन्दर
बहुत सुंदर और भावपूर्ण.
ReplyDeleteनई पोस्ट : झूठे सपने
सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति
ReplyDeleteBahut sundar.
ReplyDeleteझगड़ों के भीड़ में प्रेम शब्द खो गया
ReplyDeleteमतलब की आड़ में सदाचार कहीं सो गया
सुन्दर शब्द रचना
http://savanxxx.blogspot.in
शुक्रिया
Delete