Friday 5 June 2015

सम्मान रहा न ईमान रहा!

सम्मान रहा न ईमान रहा, बस बेचने वाला इंसान रहा
Ref. Google.com

दौलत घर की और खुदा की, बनकर केवल अभिशाप रहा

पानी के प्यासे जीवित प्राणी को, बस आंसू का अहसास रहा

हो रहे जगत में प्रतिस्पर्धा, बाहों का बाहों से दुराव रहा

न रहा प्यार किसी कोने में, बस वैलेंटाइन वाला दिन रहा

-प्रभात 

No comments:

Post a Comment

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!