यूँ साँसों को जाते हुए देखो
यूँ रातों की उदासी को देखो
यूँ पहाड़ों से फिसलते हुए देखो
यूँ पंखे से लटकते हुए देखो
मुझे भी आज गाते हुए देखो
यूँ रातों की उदासी को देखो
यूँ पहाड़ों से फिसलते हुए देखो
यूँ पंखे से लटकते हुए देखो
मुझे भी आज गाते हुए देखो
सिसकती आँखों में प्यार देखो
फिर उसमें कोई संसार देखो
फिर सामने से आते उसे देखो
फिर किसी और के साथ देखो
अब सीधी ई सी जी ग्राफ देखो
मुझे भी आज गाते हुए देखो
फिर उसमें कोई संसार देखो
फिर सामने से आते उसे देखो
फिर किसी और के साथ देखो
अब सीधी ई सी जी ग्राफ देखो
मुझे भी आज गाते हुए देखो
मुलाकाते अधूरी सी अब देखो
उम्मीदें सारी सपनों में देखो
खुद के लिए उसे परेशान देखो
किसी कुएं में जैसे रात देखो
फिर से उन्हें रोते हुए देखो
मुझे भी आज गाते हुए देखो
उम्मीदें सारी सपनों में देखो
खुद के लिए उसे परेशान देखो
किसी कुएं में जैसे रात देखो
फिर से उन्हें रोते हुए देखो
मुझे भी आज गाते हुए देखो
-प्रभात
No comments:
Post a Comment
अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!