मेरे जैसे लोगों के लिए खास जो असफलता में सफलता ढूंढते हैं-
कभी- कभी दूसरों की वजह से कुछ करना पड़ता है। मेरा नेट क्लियर हुआ तो
अम्मी-पिताजी सबसे ज्यादा खुश हुए। एक अच्छे दोस्त को भी उतनी ही खुशी मिलती है
अपने दोस्त के कामयाबी पर। कुछ को नाकामयाबी पर भी उतनी ही खुशी मिलती है
सकारात्मक रूप से अगर देखें। और कुछ लोग तो केवल इसे नकारात्मक रूप से देखते हैं
और बात बात पर आपके सामने अपनी कामयाबी का ढोल पीटते हैं और आपको नीचा दिखाने की
कोशिश करते हैं। कभी कभार तो इतना तक बोल दिया जाता है कि आप बोलने के लायक नहीं
हो शायद इसलिए क्योंकि उन्हें पढ़ाई लिखाई से मतलब नहीं होता उनके लिए कामयाबी का
मतलब सर्टिफिकेट और नौकरी ही है।
लेकिन मेरे सबसे करीब के लोग जानते हैं मैं बहुत सकारात्मक इंसान हूँ। किसी के
कहने से विचलित नहीं हुआ। न ही अपनी अनेकों बार की तथाकथित असफलता के लिए खुद को
कोसा। मेरे लिए सर्टिफिकेट जॉब किसी तरह के मायने नहीं रखते इसलिए मैंने कई
नौकरियां छोड़ दीं। एकैडमिक में रिसर्च छोड़ कर कुछ और करने लगा। सर्टिफिकेट बटोरने
के लिए कुछ नहीं किया। मेरे दोस्त इस पर उपहास भी उड़ाते हैं इसलिए ऐसे लोग मेरे
दोस्त हैं केवल उस रूप में क्योंकि वे अहसास कराते हैं कि मुझमें कमी है। बाकी
उनकी मेरी असफलता से खुशी पर जितना वो खुश होते हैं उतना ही मैं भी।
मैं जो भी लिख रहा हूँ वो मेरे जैसे लोगों के लिए लिख रहा हूँ जो हमेशा किसी न
किसी चीज में अपने को असफल मानकर प्रयास करना बंद कर देते हैं या हार मान लेते हैं
या वे किसी और के कहने से विचलित होते हैं। मैं उन असफल लोगों को ही सफल कहना
चाहूंगा। क्योंकि वे ही मेरे आदर्श हैं। मेरे लिए सफल लोग उतने आदर्श नहीं रहे
जितने असफल। मैं किसी की असफलता में सफलता ढूंढ लेता हूँ।
मैंने सबसे पहले 2012 में एमएससी बॉटनी पास करते हुए लाइफ साइंस से नेट की
परीक्षा दी..इसके बाद मैंने 2-3 अटेम्प्ट देने के बाद असफलता पर इसे छोड़ दिया अपनी
प्राथमिकता में रखना। क्योंकि मेरे लिए तब नेट की कोई प्राथमिकता नहीं थी। मेरे
लगभग सभी दोस्तों के नेट निकले, जेआरएफ हुआ। लोग मुझे कोसने
लगे। चिढ़ाने लगे। और यहां तक कि मुझे कहने लगे कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे।
इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा देने लगा और फिर मैंने पीएचडी करने के फिराक में
दुबारा लाइफ साइंस और एनवायरमेंट से नेट की परीक्षा के लिए तैयारी में लग गया। कई
बार लगा निकल जाऊंगा कभी 1 नंबर से तो कभी 2 नंबर से नेट रुक गया और अंततः असफलता
की श्रेणी में रहा। हालांकि मैंने जब जब अपने आपको इन तैयारी से महसूस किया कि
मैंने सफलता पा ली है क्योंकि मेरे कांसेप्ट क्लियर हुए तो लोगों ने मुझे महसूस
कराने की कोशिश की कि तुम किसी लायक नहीं हो,
लोगों को देखो क्या कर रहे
हैं।
लेकिन मेरे लिए सफलता का मतलब या पैमाना ये कभी न रहा।
इसलिए डीयू के बाद अब तक मैंने पीएचडी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से भी छोड़ दिया
क्योंकि मेरे पास नेट नहीं था और बिना नेट के मैं पीएचडी नहीं करना चाहता था। शायद
ये अच्छा भी रहा। इसके बाद 3 साल का यूजीसी का प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट फेलो रहकर
चौथे साल उसे भी छोड़ दिया तो लोगों ने कहा कि तुम इसे छोड़ रहे हो अब तुम्हारे पास
लाइफ में कुछ बचा नहीं करने को।
इसी बीच मैंने साउथ कैम्पस से हिंदी जर्नलिज्म का कोर्स अपने रुचि के मुताबिक
कर लिया। और प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद अब मैं इंटर्न और जॉब मीडिया क्षेत्र में
ढूंढने लगा। इतना अच्छा मेरे साथ हुआ कि कुछ अच्छे लोगों की सहायता से मैं इंटर्न
के तुरंत बाद मीडिया क्षेत्र में अच्छी जॉब पा गया। इसमें 6 माह काम करने के बाद
मैं अस्वस्थ हो गया। इसी बीच मैंने जॉब छोड़ दी।
जॉब छोड़ने के बाद मुझे फिर से सुनना पड़ा कि क्या कर रहे हो। अब कुछ नहीं कर
पाओगे। इसी बीच मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपना खुद का मीडिया प्लेटफॉर्म
बनाने की कोशिश की जिस पर हम सब कुछ ऐसा रख सके कह सकें जो किसी से नकरात्मक रूप
से प्रभावित न हो। निष्पक्ष हो और स्वतंत्र हो। और मैं इसे करने के लिए 1 साल तक
मेहनत करता रहा और एक साल के बाद परिणाम बहुत अच्छा निकला । इस बीच मुझे बहुत कुछ
सुनना पड़ा लोगों से। कई लोगों ने साथ छोड़ा भी। कुछ लोग मुझसे नफरत और ईर्ष्या भी
करने लगे।
इन्हीं सबके बीच मैंने सारा नेट/जेआरएफ एग्जाम का विषय चेंज करके मास कॉम कर
लिया। और खुद को अपने मीडिया प्लेटफॉर्म बिजनेस और नेट तक सीमित रखा। 2 बार मास
कॉम से नेट की परीक्षा देने पर रिजल्ट अच्छा रहा मगर उत्तीर्ण न हो सका।
हर सुबह नेट एग्जाम देते समय जाते हुए यही सोचता था कि मैं कब सब कुछ शेयर
करूँगा कि मैं सफल हो गया जिसे लोग सफलता समझते हैं कब मैं अपनी असफलता को सफलता
के रूप में पेश कर सकूंगा। शायद आज वह दिन आ ही गया।
अब तक तो वैसे मैंने अगर 3 विषयों में नेट एग्जाम के कुल अटेम्प के बारे में
कोई पूछे तो मैं बता दूं कि मैंने अब तक 13 - 15 "अटेम्प दिया है। मास कॉम का
यह तीसरा अटेम्प्ट रहा। लेकिन मैं आपको बता दूं नेट का एग्जाम निकलने से मेरी
सफलता तय नहीं होगी। क्योंकि मैं अपने कामों में पहले से सफल रहा हूँ और अब भी
हूँ।
ठंड में जब मैं एग्जाम देने के लिए उठता था। तो यही सोचता था कि कब दिन आएगा
कि इससे मुक्ति मिलेगी। लोग कहते थे कि कब तक दोगे एग्जाम? मैं कहता ये तो देते रहेंगे चाहे हो या न हो।
सुबह सुबह उठने का मन भी नहीं करता। एग्जाम वाले दिन सेंटर पर जाना एक बहुत
बड़ा काम होता है। इतना बड़ा काम कि कम समय में सोना और फिर नींद ना आना ।आ भी जाये
तो सुबह उठना। फिर उठकर सेन्टर तक जाना। गूगल मैप का सहारा लेना। सेंटर तक पहुंचकर
कुछ खाने पीने के बारे में ख्याल आने पर भी कुछ खा न पाना। फिर अंदर घुसने से पहले
सामान को सेंटर पर रखवाना। चेकिंग करवाना। फिर एंट्री और एंट्री के बाद टिक मार्क
लगाना। टॉइम बिताना। और अब ओएमआर से कंप्यूटर वाली जेनरेशन में एग्जाम देने का
अनुभव। फिर वहां से निकल कर आना। एग्जाम से निकल कर आने के बाद घर से लेकर सभी का
पूछना एग्जाम कैसा रहा और मेरा बोलना कि देखते हैं...|
और फिर आंसरकी, आना। उसे चेक करना फिर
मोडीफाइड आंसरकी आना, उसे मैच करना। फिर रिजल्ट
आते ही कम्प्यूटर में फाइंड का ऑप्शन पर जाकर ढूंढ़ना और निराशा का माहौल क्योंकि
हर बार नॉट क्वालीफाईड की लिखी लाइन दिल को चीर देती। हालांकि इतनी बार सुनने के
बाद फर्क ही नहीं पड़ता था और मैंने इसलिए ही आंसरकी मैच करना यहां तक कि रिजल्ट
देखना भी छोड़ दिया था। इस बार तो किसी ने बताया तो ही पता लगा।
खैर सबसे अहम बात यह है कि हम कामयाब हैं या नहीं सब हम पर निर्भर करता है।
मुझे लगता है कि मैं सफल हूँ और सबसे खुशकिस्मत इंसान हूँ। जिसके पास सब कुछ है तो
इसका मतलब मैं अंदर से महसूस करता हूँ। इसलिए वैसा ही मिलता है। मैं जिददी बहुत
हूं। जो ठान लेता हूँ करना है। उसे चाहे सब छोड़ दें, तो भी मैं अपने ऊपर लेकर वो पूरा करता हूँ चाहे उस बीच कितनी भी अड़चने आएं।
मेरे जीवन की कुछ प्राथमिकताएं हैं जिन्हें मैं हर हाल में पूरा करता हूँ। सफलता
और असफलता के लिए किसी की भी जरूरत नहीं पड़ती। हां घर वालों का जरूर फर्क पड़ता है
क्योंकि वे मेरी तथाकथित असफलता में भी सफलता का एहसास जरूर दिलाते हैं।
खैर ये आत्मकथा नहीं थी। ये सब बस उनके लिए जो किसी चीज के पीछे बहुत परेशान
रहते हैं। बहुत कुछ वो करते हैं जो उन्हें नहीं करने का मन करता। मजबूरी में करते
हैं ।पैसे के लिए कुछ भी करते हैं। सही मायने में सफल वो होते हैं जो अपने मन से
काम करते हैं। प्राथमिकता रुचि को देते हैं और उसकी कमाई को नहीं। अगर आपकी रुचि
किसी काम में है और वो कर रहे हैं तो अंत में आपको उससे पैसा भी मिलेगा केवल पैसा
ही नहीं सबसे बड़ी बात आत्मविश्वास,
खुशी, जज्बा और वो सब जो सकारात्मकता देने के लिए जरूरी हो।
नववर्ष की शुभकामनाओं सहित!
-प्रभात
No comments:
Post a Comment
अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!