Wednesday, 8 March 2017

वक्त

वक्त (past) ने वक्त (present) से पूछ लिया: तुम कौन हो?
वक्त ने कहा: वक्त (future) आने पर बता देंगे।
अर्थात परिस्थितियां बदलती रहती है जैसे -जैसे समय बदलता है। मिलना-बिछुड़ना-मिलना ये क्रम चलता रहता है। ये जरूरी नहीं कि कब क्या हो जाये, पर जरूरी है वक्त का आना इससे पहले कि कुछ हो।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!