Saturday, 12 March 2016

कल सोते सोते ख्वाबों में

कल सोते सोते ख्वाबों में तुमसे मिलना सीखा था
टूटे अल्फाजों से बिखरकर जुड़ना तुमसे सीखा था
जो बोया था एक बीज प्रेम का लगता है उग आया
शीतल मुस्काती पवन गिर से सीधे उठ चल आया
लफ़्ज़ तुम्हारे घुले हुए मेरे शब्दों में आता देखा था
पहचान तुम्हारी हो गयी जो मिलते जुलते देखा था

रहा बेसब्री से इंतज़ार तुम्हारा पर तुमसे दूर न पाया
मिलकर ख्वाबों की दुनिया से भूल कभी न पाया
चलता रहता जीवन वैसे जैसे क्षणिक मिलन का था
बहता रहता हवा प्यार का जिससे वर्षों व्याकुल था
टूटे सपने होंगे जब दिखा झरोखे से उजियाला था
तनिक मात्र यही उजियाला मेरे जीवन में काफी था



अंततः तुमसे मिलन की बारी आने पर सहमा आया
जुड़ते शब्दों को सामने लाने की सीमा में घिर आया      
 पुनः सहमें सहमें ही जैसे तुमसे जो भी बात हुआ था
कल ही गगन में दिखा जैसे मन से एक चाँद हुआ था  
आज मिश्रित भावों से भी तुम्हारा ही अलगाव हुआ
क़दमों की आहट से जैसे ह्रदय में गहरा संचार हुआ

नहीं मालूम कि तुम्हारा सपना मेरे सपनों जैसा ही था
पर ज़रूर सोंचना कि तुम्हारे मिलन का अर्थ यही था
-प्रभात
  


5 comments:

  1. बहुत बहुत आभार!

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " लोकसभा चैनल की टीआरपी - ब्लॉग बुलेटिन " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  3. सार्थक व प्रशंसनीय रचना...
    मेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है।

    ReplyDelete

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!