कल सोते सोते ख्वाबों में तुमसे मिलना सीखा था
टूटे अल्फाजों से बिखरकर जुड़ना तुमसे सीखा था
जो बोया था एक बीज प्रेम का लगता है उग आया
शीतल मुस्काती पवन गिर से सीधे उठ चल आया
लफ़्ज़ तुम्हारे घुले हुए मेरे शब्दों में आता
देखा था
पहचान तुम्हारी हो गयी जो मिलते जुलते देखा था
रहा बेसब्री से इंतज़ार तुम्हारा पर तुमसे दूर
न पाया
मिलकर ख्वाबों की दुनिया से भूल कभी न पाया
चलता रहता जीवन वैसे जैसे क्षणिक मिलन का था
बहता रहता हवा प्यार का जिससे वर्षों व्याकुल
था
टूटे सपने होंगे जब दिखा झरोखे से उजियाला था
तनिक मात्र यही उजियाला मेरे जीवन में काफी था
अंततः तुमसे मिलन की बारी आने पर सहमा आया
जुड़ते शब्दों को सामने लाने की सीमा में घिर
आया
पुनः
सहमें सहमें ही जैसे तुमसे जो भी बात हुआ था
कल ही गगन में दिखा जैसे मन से एक चाँद हुआ था
आज मिश्रित भावों से भी तुम्हारा ही अलगाव हुआ
क़दमों की आहट से जैसे ह्रदय में गहरा संचार
हुआ
नहीं मालूम कि तुम्हारा सपना मेरे सपनों जैसा
ही था
पर ज़रूर सोंचना कि तुम्हारे मिलन का अर्थ यही
था
-प्रभात
बहुत बहुत आभार!
ReplyDeleteब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " लोकसभा चैनल की टीआरपी - ब्लॉग बुलेटिन " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteसादर आभार
Deleteसार्थक व प्रशंसनीय रचना...
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है।
शुक्रिया
Delete