Wednesday, 14 October 2015

कुछ कहना है!

कुछ कहना है!

दोस्तों, आज वातावरण अनुकूल है. तभी लिखने बैठा. बहुत बार सोंचता हूँ और बीच में अपनी मन के बहस को छोड़ कर चल देता हूँ. कभी कभार जब उत्साह लिए कुछ पोस्ट जो मुझे आपके मुख रूपी पोस्ट बॉक्स से मिलते है तो उन्हें लेकर मैं टाइपिंग मशीन पर बैठ जाता हूँ. तुरंत ही मुझे उस ऊर्जा का उपयोग करने में आनंद आने लगता है. आज न जाने कितने दिनों बाद मैं अपनी कविता लिखने को विराम देकर कुछ लेख स्वरुप लिखने जो चल पड़ा हूँ वह भी किसी न किसी के पोस्ट बॉक्स की वजह से.

जब मैं अपने स्कूल में था तो हमें गुरूजी लोग बताया करते थे कि “अभी बहुत आगे आपको जाना है या तो अभी मन लगा कर पढ़ाई कर लीजिये नहीं तो बाद में तो करना ही पड़ेगा. यह आयु जिसमें अभी आप लोग हो इससे जब आप आगे जाओगे बहुत परेशानियाँ आयेंगी. वो दिन बहुत परेशानी वाली होगी आज तो आप लोग बच्चे हो हंसी आयेगी........... मेरी बात का कोई असर नहीं होगा परन्तु समयानुसार सब पता चल जायेगा”. शायद गुरूजी सही ही कहा करते थे उन बातों का अहसास तो समयानुसार अब ही हो रहा है. यह समय जिसमें हम कुछ कर रहे है बहुत ही भ्रामक और संदिग्ध सा लगता है. और वह भी तब और जब विश्वास अपने आप से ख़त्म होने लगता है. जो आप कल थे वो आज नही और जो आप आज है वह कल नही होंगे.

सब समय के अनुसार बदलता रहता है. यही तो जिन्दगी का मकसद है. आप शायद आज किसी बात को लेकर परेशान से होंगे और कल आप उन्ही बातों को लेकर हंस रहे होंगे. आज आप उसी परीक्षा में सफल नहीं हो रहे होंगे कल आप उसी में सफल हो रहे होंगे. आज आप को चाहने वाले बहुत है कल आपको चाहने वाले कोई नहीं थे या आगे आपको चाहने वाले कोई न होंगे. हमारी शक्ति जिस पर हम विश्वास करते है वह हमें दूसरों को देखकर कम और ज्यादा हो जाया करती है. यह आखिर क्यों होती है एक सवाल यह भी है. एक उदाहरण यह है कि आप के दोस्त अच्छी जगह पहुंच गए और आप वहां है जहाँ आपके दोस्त कभी आयेंगे ही नही और आप उन्हें सोंचकर अपनी जगह को किसी और के साथ समाहित कर रहे होते है. यह उदहारण हर किसी के साथ होता है और इस उदाहरण का परिणाम कभी बहुत बुरा होता है. जब यह बात समझने की कोशिश करते है कि हम आये अकेले है और हमारा मकसद कुछ और है. हम एक दूसरे से बिलकुल अलग बनाकर भेजे गये है तो आज हम किसी से तुलना क्यों कर रहे है अगर आप अपने आप पर विश्वास करके आगे बढ़ते है तो निश्चित रूप से सफल होंगे और आपकी सफ़लता अलग प्रकार की होगी और आप तभी भीड़ में पहचान भी सकेंगे.

रास्ते में मैं चल रहा था चलते चलते मैंने अपने प्रेमिका के मिलन की कल्पना करने लगा. मुझे कल्पना करते ही मुझे वही प्रेमिका हर किसी में दिखने लगी और इतना सशक्त कल्पना रहा कि कुछ ही छड़ों में मेरा उस प्रेमिका के सामने दर्शन भी हो गया. क्योंकि मैंने अपने अहसास इस तरह से जुटाए कि सब एक दूसरे से जुड़ते चले गए. पहले तो मैं प्रेमी बना और मेरे प्यार की इतनी शक्ति थी जिसे मैं हर किसी में इस तरह से देखा कि हर सामने वाले को देखकर मेरी साँसे बढ़ सी गयी मुझे बिलकुल अलग सा अहसास हुआ और मिलने के बाद तो मैंने बस हाथ ही बढ़ाया बात करने का अंदाज, मेरे चेहरे की चमक सब कुछ बदल सा गया. मेरे सोंचने का सन्दर्भ ही बदल गया. ऐसे वातावरण में जब ये सारे बल काम करने लग जाते है तो इन्हें कोई रहस्य बताता है और कोई सपना नाम देता है. मैं तो इसे सांख्यिकी के विषय का प्रायिकता का सवाल मानता हूँ क्योंकि ऐसा कभी कभी ही होता है जब सब कुछ अनुकूल हो. हाँ लेकिन यह शक्ति आपने किसी से चुराई नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है और आप में समाहित है. जब आपने इस बात की कल्पना करनी शुरू की होगी तो शायद आपने मन से सोंचा था और मन से किया गया काम में एक अलग आनंद होता है जिसका अहसास आप तभी ले सकते है जब आप को उससे प्यार हो.

आप जिन्दगी में सपने बुन रहे होंगे और आप निश्चित रूप से उसमें सफल होंगे बस आपको हर चीज को अपनी तरह से व्याख्या करना आना चाहिए. जब आप सपने बुनने लगते है तो आपको कहीं पर अगर शक, हिचकिचाहट हो तो आप उसे अपने अन्दर से तुरंत बाहर करने की कोशिश कर लेनी चाहिए. किसी से “वो” यह कह रहा है, “वो” ऐसे है “वो” नहीं आप मैं शब्द केवल अपने पास रखे अहंकार किसी से भी न हो चाहे वह आप स्वयं क्यों न हो. क्योंकि आपने यह जरुर देखा होगा जो कल आप कह रहे थे आज आप उसके अतिरिक्त कुछ कह रहे है क्योंकि जिन्दगी में सब कुछ संभव और परिवर्तनीय है. जो आज अपरिवर्तनीय लगते है वह भी किसी न किसी रूप में परिवर्तनीय है बस आपको सोंचना है कि किस रूप में.

“जब में किसी इंटरव्यू के लिए गया और मैंने कुछ नहीं बताया. जब मैं परीक्षा दिया मैं असफल रहा. जब मैं किसी के सामने दिखता हूँ तो मुझे शर्मीला लड़का कहकर बुलाता है. जब मैं किसी के सामने आता हूँ तो मुझे बोरिंग कहकर पुकारता है. जब मैं किसी के सामने गया उन्होंने मुझे निराशावादी ही कह डाला. इतना ही नही हद तो तब हो गयी जब मेरे होने का ही उन्होंने सवाल उठा दिया.” ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आप को वो नही जानते जो आपको देखकर आपसे ही कह रहे है या अपने आप से वो कह रहे है. वो कह रहे है ऐसा प्रश्न ? आते ही हम क्या कह रहे है इनपर उस पर ध्यान देने की जरुरत है. और आपको यह पता है ये जो कहा जा रहा है इसका सीधा सम्बन्ध यह है कि आप पर असर पड़े. निश्चित रूप से नकारात्मक असर ज्यादा होगा सिवाय सकारात्मक है. ऐसी बातो का जवाब आप अपने आप से पूछिए और अगर नहीं आता तो कल्पना कीजिये कि आपने किसी कारण -वश ऐसा सब होने दिया है और ये मायने नहीं रखते उनके विचार अपरिवर्तनीय है. वो तो सब एक सकारात्मक जवाब से या सकारात्मक कोशिश से बदल जायेंगे. बस आप इन्हें ही बदलने की कोशिश करें. आप के पास हो सकता है इंटरव्यू के समय किसी प्रकार का मानसिक दबाव बन पड़ा हो. हो सकता है आप उस वातावरण में आप कल्पना न कर पा रहे हो. आप चीज़ों को भूल कर अपने आप में विश्वास कर आगे बढिए.

सफलता और असफलता हर किसी को मिलती है आज सफलता कल असफलता. हर शब्द के दो रूप हो सकते है. यह भी परिवर्तनीय है तो बस आप परिवर्तन करते जाईये. प्रकृति का नियम है, और जिस दिन से आप यह समझ लेंगे कि जो कुछ है उसके लिए अगर आप जिम्मेदार है तो आप ही उसमें परिवर्तन कर सकते है. आप सफल तो होंगे. ऐसे समय में खुशिया मनाईये. असफलता के समय में धैर्य रखिये. आशावादी खुद से बनिए. खुद के लिए ही कीजिये तो बेहतर होगा. जहाँ तक संभव हो उन चीज़ों से प्रेम भी खूब कीजिये जिनसे आपकी जिन्दगी अच्छी रहने वाली है. जो आपका मार्गदर्शन कर सकें. आज इतना ही कहना है, जल्दी ही फिर मिलेंगे.


-प्रभात,
सधन्यवाद  

6 comments:

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!