Thursday, 2 July 2015

मेरे एहसास अगर तुम पर लिखते चले गए.....

मेरे एहसास अगर तुम पर लिखते चले गए, तो दुनिया मुझे पागल समझने लगेगी





मेरे एहसास अगर तुम पर लिखते चले गए, तो दुनिया मुझे पागल समझने लगेगी
हिसाब प्यार का मांगने मुझसे कहीं आ गए, तो ये कलम ही मुझे बुद्धू बताने लगेगी
बता दूँ अभी यहाँ अपने जिन्दगी का हाल तो दुनिया मुझे ही पागल समझने लगेगी
मेरे एहसास........................................................................................

मुहब्बत थी झूठी या कहानी थी, कागज पर लिखा था और लिखता चला गया
मैं अपने प्यार से बेखबर रहा और खबर मिली तो बस तनहा सा होता चला गया
कभी खुशबू अगर होगी तुम्हारे आने की यहाँ, तो साँसे रुक रुक कर चलने लगेगी
मेरे एहसास..........................................................................................

कहीं भी जाता हूँ तो खो सा जाता हूँ, अपनी हुनर पर ही बेवजह शक छोड़ जाता हूँ
अपने रिश्ते के कितने कठिन आयाम है, जो मुश्किलों में बस दो लाईनें छोड़ जाता हूँ
पता है मुझे तुम्हारे क़द्र की खबर, कहीं बता दूँ तो दुनिया मुझे पागल समझने लगेगी
मेरे एहसास.........................................................................................

रात चांदनी होती है आजकल मगर, मेरी हालत देख कर उसे सुलाना आ गया है
वो जब मुझे ऐसे बैठे देख लेती है तो लगता है अमावस रात कुछ कहने आ गया है  
हलचलों में जिन्दगी के हम अगर तटस्थ हो गए तो दुनिया मुझे पागल समझने लगेगी
मेरे एहसास..........................................................................................

ये प्यार की रश्में कितनी काम की है यहाँ, जहाँ देखो वही तुम्हारा नाम आ जाता है
वर्षों हो गए मुलाकात के अपने, मगर हर रात सपनों में ही अपना साथ मिल जाता है
अब अगर बेशर्मी में खुद से ही कुछ बात कर लूँ, तो दुनियां मुझे पागल समझने लगेगी  
मेरे एहसास...............................................................................................

-प्रभात 

10 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, तीन सवाल - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (03-07-2015) को "जब बारिश आए तो..." (चर्चा अंक- 2025) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर ! आभार एवं शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका स्वागत है .....धन्यवाद

      Delete

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!