Friday, 26 December 2014

नव वर्ष का सन्देश .............

खिल रही कलियाँ यहाँ, प्रकाश जो आया है
नव वर्ष का सन्देश देने, प्रभात जो आया है
क्रिसमस आया है शिमला की यादों के साथ
दिसम्बर बीत जाने का संदेश, जन्मदिन लाया है

महीना पौष का था कभी जन्मदिन के साथ
आज फिर से वही जनवरी, आने को आया है
बारह महीनों के कुछ दिन थे बुरे, या रहे अच्छे
सारे महीनों को प्रभात, यादों में समेटने आया है

जम्मू तक चले गए थे कभी घर की चहारदिवारी से
साथ गुजारने वालों का, शुक्रिया अदा करने आया है
मंजिल न पाने की हसरत(खेद) में कई दिन गुजार दिए
मगर फिर से वही पाने का हौसला, नव वर्ष लाया है

मगरूर भी हुआ था पर सही रास्ते पर चलने के वास्ते
भटक कर राह पर आने की खुशिया ले आया है  
कुछ अच्छी शुरुआत होगी हमारे जीवन की
यही माकूलियत का भाव लेकर, प्रभात आया है

हर बार बातों को यादों में या यादों को बातों में गूथा
नव वर्ष अब उन्हें संजोने का रास्ता ढूंढ लाया है
आप भी खुश रहे और बहुत कुछ अच्छा करे
नव वर्ष की शुभकामनाएं देने, प्रभात अब आया है
                                                      -प्रभात   






13 comments:

  1. बहुत बहुत आभार ...........तहे दिल से शुक्रिया!

    ReplyDelete
  2. आप भी खुश रहे और बहुत कुछ अच्छा करे
    नव वर्ष की शुभकामनाएं देने, प्रभात अब आया है ।
    सुंदर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  3. आप भी खुश रहे और बहुत कुछ अच्छा करे
    नव वर्ष की शुभकामनाएं देने, प्रभात अब आया है ।
    ..सुन्दर नववर्ष रचना ..
    आपको भी नए साल की हार्दिक मंगलकामनाएं!

    ReplyDelete
  4. नव वर्ष की शुभकामनाएं देने, प्रभात अब आया है ।
    ..सुन्दर नववर्ष रचना ..
    मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ आपका आने वाला और अगले हर वर्ष खुशियाँ और सुख - आनंद से परिपूर्ण हो , सपरिवार सुखी - संपन्न रहें !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत शुक्रिया आपको .........आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की असीम शुभकामनाएं!

      Delete
  5. नव वर्ष की शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  6. BAHUT SUNDAR NAVVARSH KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ............आपको भी!!

      Delete

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!