मेरी
अभिव्यक्ति शायद कमजोर थी!
मैं पहली बार अपने
अभिव्यक्ति पर सवाल उठा कर यह बता देना चाहता हूँ कि मैं वास्तविकता में विश्वास
रखता हूँ. मुझे पहली बार ऐसा लगा कि मैं अपराधी हूँ क्योंकि मैं अपनी बात सही
तरीके से उन तक पहुंचा सका जिसनें मेरी मदद की और मेरा ख्याल उस मदद की कीमत
चुकाने का छोटा प्रयास करने का था। यह प्रयास केवल इसलिए था की मैं उन्हें इस
वास्तविकता से अवगत करा दूँ ताकि मुझ पर उन्हें संदेह न हो सके. शायद ही कभी ऐसा
हुआ हो यह पहला मौका था जब वो अचानक मिलती हैं और उनसे सिर्फ नमस्कार के जवाब का अहसास मिला. मुझे
अहसास होता है मेरी अभिव्यक्ति उनकी तुलना में बहुत कमजोर और संदेहात्मक दिखी। मैं
एक वाकया और नहीं होने देना चाहता था पर खुद की इच्छा से कहा रोक पाता। खुदा की
इच्छा ने इस वाकया को घटित भी होने दिया। परन्तु मेरा विश्वास मेरी ऊंचाईयो को
छूता है और इसी का परिणाम हैं मैं यहाँ आपके पास शब्दों के माध्यम से रखने का साहस
कर सका. प्रेरणादायक कहानी का यह एक अंत नहीं बल्कि एक अच्छी शरुआत है शायद अब आप
भी इसके सहभागी बनें रहेंगे। प्रभात१५/०२/२०१४
No comments:
Post a Comment
अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!