Tuesday, 3 April 2018

तितली नहीं जिलाना है


एकदम नया प्रयोग "अब बच्चे तितली रानी, तितली रानी, देखो कैसे करती मनमानी.... थोड़ी न पढ़ेंगे।"
अब तितली नहीं जिलाना है
फूलों को दूर भगाना है
बच्चों को खूब पढ़ाना है

तितली जब आती थी
उड़ उड़ कर खूब सताती थी
कॉपी पर आ जाती थी
पेन से नहीं लिख पाते थे
अब यही एक बहाना है
बच्चों को खूब पढ़ाना है
पेड़ों को कट जाने दो
ऑक्सीजन मास्क आ जाने दो
हवा से खर खूदर आ जाते हैं
उड़ कर नाक में जम जाते हैं
इसलिए एसी हरदम चलाना है
बच्चों को खूब पढ़ाना है
मोबाइल कितना उपयोगी है
स्मार्ट गुरु और योगी है
सेल्फी से स्माइल आती
एक कमांड पर फाइल आती
योगा खूब सिखाना है
बच्चों को खूब पढ़ाना है
दूध-दही तो कच्चा माल है
ड्रिंक में सारे तत्व इस्तेमाल हैं
आश्रम से सजीव मैगी लाऊँगा
मुफ्त में अकाउंट खुलवाऊंगा
कर्जा बिना पैसे के लेना है
बच्चों को खूब पढ़ाना है
तस्वीर: गूगल साभार

No comments:

Post a Comment

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!