वो हसीं शाम और तुम्हारा दस्तक
शाम को आना और फिर यूँ ही हंस देना
एक अंजुरी होली का रंग फेंक देना
ऐसे ही जैसे धूप का पोखरा में सिमटना
और मेरे माथे पर लालिमा को फेंक देना
शाम को आना और फिर यूँ ही हंस देना
एक अंजुरी होली का रंग फेंक देना
ऐसे ही जैसे धूप का पोखरा में सिमटना
और मेरे माथे पर लालिमा को फेंक देना
मैं अलसाया हुआ
सा था मगर रंग गया
तुम्हारी उस लाल होठों की लाली में
और तुम्हारी बाहों में डूबने लगा
ऐसे ही जैसे सूरज का अस्त होना
और आसमां में डूबने लगना
तुम्हारी उस लाल होठों की लाली में
और तुम्हारी बाहों में डूबने लगा
ऐसे ही जैसे सूरज का अस्त होना
और आसमां में डूबने लगना
तुम्हारे घुंघराले केशों के
नीचे छिपना
तुम्हारे गाल के गड्ढे का बार-बार भरना
और मेरा उसे देख कर सिहरना
ऐसे ही जैसे चाँद का अंधेरे में उभरना
और काले मेघों का सिहर जाना
तुम्हारे गाल के गड्ढे का बार-बार भरना
और मेरा उसे देख कर सिहरना
ऐसे ही जैसे चाँद का अंधेरे में उभरना
और काले मेघों का सिहर जाना
-बस यही प्यार है
प्रभात
No comments:
Post a Comment
अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!