Wednesday, 16 January 2019

कुछ ऐसे सपने भी होते हैं


कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जिन्हें हम नींद में देखते हैं अनुभव करते हैं, एहसास करते हैं और इन्हीं में ऐसे ही बहुत सारे चेहरों को बदलते किरदारों के रूप में भी देखते हैं। इन सबके बावजूद किसी वजह से हम ऐसे किरदारों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाते।

चाहकर भी न बता पाने की वजह से यहाँ भी उन सपनों का मर जाना ही होता है, जिन्हें हमने बंद आंखों से देखा है। खासकर तब जब वास्तविक दुनिया में किरदारों तक पहुंच नहीं होती या यूं कहें कि कभी थी, मगर अब नहीं है।
प्रभात


No comments:

Post a Comment

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!