अब मैं किसी से दिल लगाना नहीं चाहता
अपने दुखों को फिर से बताना नहीं चाहता
किसी की याद में डुबकियां अब क्यों लगाऊं
गहराई में जाकर जब मुझे उबरना नहीं आता
किसी की याद में डुबकियां अब क्यों लगाऊं
गहराई में जाकर जब मुझे उबरना नहीं आता
मासूम दिल से कैसे पूछूँ सवाल आंखों की
बिना कुछ कहे आंसू बहाना अब नहीं आता
सिसकियां खूब ली हैं आईने के सामने मैंने
फिर से अब तस्वीर सामने लाना नहीं चाहता
बिना कुछ कहे आंसू बहाना अब नहीं आता
सिसकियां खूब ली हैं आईने के सामने मैंने
फिर से अब तस्वीर सामने लाना नहीं चाहता
किसी की आहट में छिपकर भी क्या करूँगा
बंद आंखों से अक्स अब देखना नहीं आता
बारिश में भींगने से कांप जाती है रूह भी अब
सितारों के साथ मुलाकातें करना नहीं चाहता
बंद आंखों से अक्स अब देखना नहीं आता
बारिश में भींगने से कांप जाती है रूह भी अब
सितारों के साथ मुलाकातें करना नहीं चाहता
संवेदना शून्य आंखों में अब आंसू कैसे आएं
किसी की बात करने में रस-बखान नहीं आता
जिंदगी की कहानी लिखकर शायद चैन मिले
क्योंकि जिंदगी बंद किताब हो, नहीं चाहता
किसी की बात करने में रस-बखान नहीं आता
जिंदगी की कहानी लिखकर शायद चैन मिले
क्योंकि जिंदगी बंद किताब हो, नहीं चाहता
-प्रभात
शब्द और भाव दोनों कहीं से किसी से कम नही..सब कुछ लाजवाब...
ReplyDeleteधन्यवाद आपको हृदय से
Delete