Monday 25 May 2020

मरने के बाद पास आते हैं आजकल


कोई ऐसा दिन नहीं नहीं होता, जब मजदूरों की घर पहुंचने से पहले ही मौत न होती हो!
--------

ट्रेन, ट्रक, बस, टेम्पो ये सब
घर जाने के लिए नहीं मिलते
तस्वीर-गूगल साभार
इनसे मौत जल्दी आती है आजकल

जूता, चप्पल, कपड़े तन पर
घर जाने के लिए नहीं मिलते
मरने के बाद पास आते हैं आजकल

रोटी, साग और अंगोछा तन पर
घर जाने के लिए नहीं मिलते
पटरी पर गिर जाते हैं आजकल

लाठी, डंडा, सहारा कंधे का
घर जाने के लिए नहीं मिलते
पुलिस के डंडे मिलते हैं आजकल

#प्रभात

Prabhat

1 comment:

  1. बहुत सही,
    आजकल के हालात को बयान करती सार्थक रचना।

    ReplyDelete

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!