Wednesday 1 March 2017

यादों की रेल

न तुम कुछ कहो न हम कुछ कहे
गूगल आभार 

न तुम सोंचो न हम सोंचे
न तुम्हे याद करें न तुम याद करो
संभव होता तो 'प्यार' नहीं होता
गाड़ी के हॉर्न के बीच एहसास नहीं होता
बीते लम्हों के पुल पर गुजरती है 
यादों की रेल शायद
ऐसा होता नहीं तो ....
तुम्हारा गुजरना और फिर मेरा थरथराना
या मेरे थरथराने के बाद फिर गुजरना
शायद नामुमकिन होता।

-प्रभात

No comments:

Post a Comment

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!