Tuesday, 1 June 2021

किसान तो बदनाम हुये

 किसान तो बदनाम हुये, हो रहे हैं, होते रहेंगे!

आज तक जो था वो है वो करता रहेगा

पूछता है भारत का ड्रामा करके वो पूछता रहेगा

मुख्य मुद्दे पर बात तो न की थी, न की है और न करेंगे

उन्हें हिन्दू मुस्लिम करना था, आतंकी कहना था, कहते रहे, कहते रहेंगे

शहीद किसान हुआ, हो रहा है, होता रहेगा...

कुल मिलाकर लोग स्क्रीन पर देख कर जो बोलते थे, बोलते हैं और बोलते रहेंगे

गांधारी आयी थी, अब भी है और आगे भी रहेगी

सब कुछ जैसा चल रहा था, चल रहा है, चलता रहेगा...

#प्रभात

Prabhat

26-1-21

No comments:

Post a Comment

अगर आपको मेरा यह लेख/रचना पसंद आया हो तो कृपया आप यहाँ टिप्पणी स्वरुप अपनी बात हम तक जरुर पहुंचाए. आपके पास कोई सुझाव हो तो उसका भी स्वागत है. आपका सदा आभारी रहूँगा!