
न पाकर भी हर कदम मुस्कुराने का
ये चाहत है उनका अगर बिछुड़ जाने का
तो मुझे हसरत नहीं उनसे न मिल पाने का
छुपा नहीं है किसी से अक्स उनका
मेरी क्या खता उन्हें भुला न पाने का
मकबूल उन्हें अगर न हो मेरे वास्ता का
तो रंज है मेरा उनसे रात ख्वाबों में खो जाने का.....